नहाने के दौरान कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत,परिजनों का रो-रोकर हो गया बुरा हाल

 

बोकारो।झारखण्ड जे बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र में धवैया ग्राम के एक कुएं में डूबकर दो सगी बहनों 11 वर्षीय दिव्या कुमारी एवं 6 वर्षीय भारती कुमारी की मौत हो गई। वह दोनों धवैया ग्राम निवासी तीर्थनाथ महतो की पुत्री थी। दोनों बच्चियों के कुएं में डूबकर मर जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रंजीत यादव सदल बल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।ग्रामीणों के अनुसार कि दोनों बहन अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत स्थित कुएं पर स्नान करने गई थी। नहाने के क्रम में छोटी बहन भारती कुमारी पानी निकालने के दौरान फिसलकर कुंआ में गिर गई। तब उसे बचाने के लिए बड़ी बहन दिव्या ने कुएं में छलांग लगा दी। कुंआ में पानी भरा होने के कारण वह उसे बचा नहीं सकी और खुद भी डूब गई।पिता तीर्थनाथ महतो ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर जब दोपहर घर गए, तब उन्होंने अपनी बेटियां को पानी देने के लिए आवाज दी, लेकिन दोनों में से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो घर में देखने पर दोनों नहीं थी। स्थानीय लोगों से पता चला कि दोनों कुएं में डूब गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को कुएं से निकाला गया। उसके बाद गांव के ही एक डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

error: Content is protected !!