नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत,गांव में पसरा मातम

 

हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डाढा गांव में नहाने के दौरान रामसागर तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है।तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे, लेकिन एक बच्चा बाहर ही रहा।सिर्फ शिवकुमार मेहता के दोनों बेटे तालाब में नहाने उतरे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए।

जानकारी के अनुसार तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गयी। मृतकों में राजकुमार (9 वर्ष) एवं उसका छोटा भाई एस राज (7 वर्ष) शामिल हैं। ये दोनों सगे भाई थे।दोपहर का भोजन करने के बाद चुपके से दोनों मृतक समेत तीन बच्चे नहाने चले गए।दोनों भाई कपड़ा खोलकर स्नान करने लगे, जबकि साथ गया तीसरा बच्चा तालाब से बाहर ही खड़ा रहा।नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए, तो तीसरे बच्चे ने दौड़कर तालाब के समीप के घर वालों को इसकी जानकारी दी।इसके बाद हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े। इसके बाद इन बच्चों के शवों की तलाश की गयी। हजारीबाग जिले के इचाक की इस घटना से गांव में शोक की लहर है। शिवकुमार मेहता के दो ही बेटे थे एवं एक बेटी है।

error: Content is protected !!