नदी के चेक डैम में नहाने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत, तीसरा बाल बाल बचा…

 

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना के दिग्गी गांव के भेंना नदी के चेक डेम में स्नान करने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गयी।एक साथ तीन दोस्त स्नान करने गए थे। तीनों साथी पानी की तेज धार में डूबने लगे।इसमें से एक साथी ने तैरकर अपनी जान बचा ली। जबकि दो युवक पानी मे डूब गया डूबने वालों में 18 वर्षीय हिदायत आलम व 17 वर्षीय जीशान आलम के नाम शामिल है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में चार गांव शीतल ,नाकी ,दिग्घी व गौरगावा के नौजवान गोताखोर शव को ढूंढ रहे हैं। गोताखोर द्वारा हिदायत नामक युवक का शव पानी से बाहर निकाल लिया है। समाचार लिखे जाने तक जीशान आलम के शव की तलाशी जारी है।वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँचीं।

error: Content is protected !!