खूँटी पुलिस के हत्थे चढ़ा दो अपराधी,एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद…

खूँटी।झारखण्ड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के कमड़े मोड़ के पास से पुलिस ने गुरुवार को बाइक सवार दो अपराधियों को लोडेड देसी पिस्तौल और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों में सारन बोदरा गांव बम्हणी थाना मुरहू और इम्तियाज मियां उर्फ ताजो गांव उर्दू मोहल्ला थाना तपकरा जिला खूंटी निवासी शामिल हैं। ज्ञात हो कि एसपी को सूचना मिली कि कुमांग होते हुए कमड़ा मोड़ की तरफ बाइक सवार तीन अपराधी आ रहे हैं। इसके बाद तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा। वहीं अकबर खान ग्राम बम्हणी निवासी थाना मुरहू भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी इम्तियाज मियां को तपकारा पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है। यह जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेटा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। छापेमारी टीम में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तपकारा के पुलिस अवर निरीक्षक श्यामल कुंभकार, सहायक अवर निरीक्षक रमजानुल हक आरक्षी चमरा मुंडा, रवीन्द्र कुमार और गोपाल भगत शामिल थे।

error: Content is protected !!