Ranchi:तुपुदाना में महिला समिति का बैंक से पैसे लेकर निकली महिला से 1.10 लाख रुपए छिनतई कर दो अपराधी फरार
राँची।छिनतई करने वाले अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद है क्योंकि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। सोमवार को तुपुदाना स्थित बैंक आफ़ इंडिया की शाखा से एक महिला 1.10 लाख रुपए निकाल बाहर निकली गेट पर जैसे ही वह पहुंची दो बाइक सवार अपराधियों ने उनका पैसे से भरा बैग छिनतई कर फरार हो गए। महिला का नाम रेखा देवी (38) है। वह नामकुम थाना क्षेत्र के नचलदाग तुंजू की रहने वाली है। तुपुदाना ओपी में महिला रेखा देवी ने छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह सोमवार को दिन के 1.30 बजे बैंक से पैसे निकाल बाहर निकली ही थी कि एक बाइक से उतर एक व्यक्ति उनके पास आया। उनका बैग छिना और तेजी से अपने साथी जो बाइक पर आगे खड़ा था उसके साथ बैठ डुंगरी रिंग रोड की ओर भाग निकला। रेखा देवी ने पुलिस को बताया कि पैसे भवानी महिला समिति नचलदाग नामकुम का था। वहीं छिनतई करने वाले अपराधियों में एक काला शर्ट और काला पैंट पहन रखा था। उसने चश्मा भी लगा रखा था। वहीं बाइक पर बैठा अपराधी सफेद रंग की शर्ट पहने हुए था। उन दोनों का शोर मचाने पर वहां खड़े लोगो ने पीछा भी किया। लेकिन वे भाग निकले। इस क्रम में रेखा देवी का मोबाइल भी गिर गया। उनके बैग में उनका एटीएम, आधार व अन्य कागजात थे।