तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत….

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंबू गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गई।इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ अमित कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।बताया जाता है कि हुंबू गांव के कुसुमटोला निवासी फुलदेव उरांव की पत्नी अपने खेतों में धान काटने गई थी। उनके साथ उसका 5 वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय बेटी भी खेत में गए थे।महिला अपने खेतों में धान काट रही थी इसी दौरान दोनों बच्चे खेलते- खेलते तालाब के पास चले गए। अचानक बच्चों का पैर फिसल गया और दोनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में गिर गए। जब तक महिला को बच्चों के डूबने की खबर हुई तब तक काफी देर हो गई थी महिला के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया, परंतु तब तक दोनों की मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है। मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इधर इस संबंध में सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया और अंचल अधिकारी अमित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।अंचल अधिकारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों की पहल के बाद दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि बच्चों की डूबने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की।उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलने के दौरान तालाब में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!