तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत,माँ तालाब किनारे धो रही थी कपड़े, बच्चे गिर गए पानी में….

 

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काठबरारी गांव में एक तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बच्चों की माँ तालाब किनारे कपड़ा साफ कर रही थी और इसी दौरान बच्चे उसमें डूब गए। बच्चों की माँ को उस वक्त कुछ पता नहीं चला। बाद में जब उसे बच्चे नहीं दिखे तो उसने हल्ला मचाया। इसके बाद शव तालाब से बाहर निकाल गया।मृतकों में 3 साल की सरस्वती कुमारी और डेढ़ वर्ष का सोनू कुमार शामिल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सुभाष मंडल की पत्नी सबिता देवी गांव स्थित बूढ़ा तालाब में दोपहर के समय अपने दो छोटे बच्चों के साथ स्नान करने गई थी। वह अपने दोनों बच्चों को तालाब के मेढ़ पर बैठाकर कपड़ा साफ कर रही थी।इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में गिर गए और यह हादसा हुआ। इधर, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रफत अंसारी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

error: Content is protected !!