राँची से चैती छठ पूजा करने देव गए दो भाइयों को मंहगा पड़ा…भीड़ में उच्चकों ने करीब छह लाख रुपये का सोने की चेन उड़ाया…
राँची।राँची के एक परिवार चैती छठ पूजा करने बिहार के देव (औरंगाबाद) गए थे। गुरुवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के लिए देव में भारी भीड़ उमड़ी थी। सूर्य मंदिर से लेकर सूर्य कुंड तक भारी भीड़ होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।इसी दौरान सिर पर दउरा लेकर जा रहे राँची के चुटिया निवासी मुकेश कुमार और राहुल कुमार (दोनों भाई) के गले से सोने की चेन किसी ने बड़ी चालाकी से निकाल लिया।राहुल कुमार ने बताया कि इस बार चैती छठ करने पूरे परिवार के साथ देव गए।गुरुवार को संध्या अर्ध्य के लिए सुप/दउरा लेकरा दोनों भाई सूर्य कुंड पहुँचे।इसी बीच भीड़ में पीछे से अचानक किसी ने चेन खींच लिया।उसके बाद उनके बड़े भाई ने कहा कि मेरा भी चेन किसी गले से खींच लिया।भीड़ इतनी थी कि उसे कुछ समझ में नहीं आया।उसके बाद अर्ध्य देने के बाद वे टेंट में लगे सीसीटीवी देखने गए।सीसीटीवी में संदिग्ध युवक दिखा जो चेन पीछे से निकालते दिखा।राहुल ने बताया कि चेन छिनतई गिरोह बड़ी चालाकी से भीड़ में चेन को काटकर निकाल लिया।इसलिए पता ही नहीं चला।बताया की चेन की कीमत करीब 6 लाख रुपये थे।दोनों भाई ने बड़े शौक से मोटा चेन बनवाया था।राहुल ने बताया कि आज जब शिकायत करने स्थानीय थाना पहुँचे तो वहां पहले से एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष चेन गायब होने की शिकायत लेकर पहुँचे थे।बताया कि थाना में उन्हें पता चला कि पहला अर्ध्य और सुबह के अर्ध्य के समय करीब 50 लोगों का चेन गायब किया गया।पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह की तलाश में जुट गई है।
देव में भीड़ को देखते हुए लोगों की सहायता के लिए बिहार पुलिस के जवानों के अलावा सीआरपीएफ की टीम को लगाया गया था। सूर्य कुंड तक आने वाले सभी रास्तों में सुरक्षा बल तैनात थे जो लोगों को कुंड पर जाने में सहायता करते दिखे। सूर्य कुंड पर बने कंट्रोल रूम के पास भीड़ ज्यादा रही। सूर्य कुंड के चारों तरफ से लोग पहुंचे और बारी-बारी से अर्घ्य प्रदान किया। आसमान में बादल छाए रहने की वजह से व्रतियों को कुछ सहूलियत हुई। हालांकि इसके बावजूद लगभग सौ से अधिक व्रती बेहोश हुए। स्वास्थ्य विभाग के स्तर से लगाए गए शिविर में लोगों का इलाज किया गया। जिला प्रशासन के स्तर से तय किए गए आवासन स्थल पूरी तरह भर गए थे। इसके अलावा लोगों ने अपनी गाड़ियों को खेतों में लगा कर वहीं तिरपाल खींच कर रहने की व्यवस्था कर ली। यारी रोड और प्रखंड कार्यालय से होकर मेला मैदान तक पहुंचने वाली जगह पर भीड़ रही। पीएचईडी के स्तर से पेयजल की आपूर्ति हो रही थी लेकिन भारी भीड़ होने के कारण इसमें परेशानी हुई। एसपी के निर्देश के आलोक में भी निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।