Ranchi:व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के नाम पर पोस्टरबाजी कर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी देने और प्रखंड के 10 व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले का बेड़ो पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में बेड़ो के हुंटार गांव निवासी सुमित उरांव उर्फ बारला उरांव और पलामू जिले के चैनपुर थाना के साहपुर गांव निवासी पंकज कुमार शामिल हैं। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया इस मामले में बेड़ो थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस कांड में शामिल शेष आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी में थाना प्रभारी नकुल साह, एसआई नंदू पैरा और एएसआई निरंजन तिवारी समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

error: Content is protected !!