ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर,पिकअप वैन नाले में जा गिरा…हादसे में दो लोगों की मौत, तीन घायल

राँची।गुरुवार की सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन असंतुलित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। यह हादसा राँची जिले के राँची-मुरी मार्ग में जिंतुपीढ़ी के पास जितिया भसान नाला में हुआ।हादसे के वक्त वैन में कुल पांच लोग सवार थे, जो कि बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर से फूल लेकर राँची आ रहे थे। इनमें से अनिल मोदक (44) व गौरांग विश्वास (41) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वैन चालक रिपन विश्वास, सुकुमार मोदक व मनीष यादव घायल हो गए। घायलों में से सुकुमार व मनीष की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ये सभी लोग बंगाल के नादिया जिले के बेड़ाकामगाछी थाना ताहिरपुर के रहने वाले हैं।

घटना गुरूवार सुबह चार बजे हुई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची अनगड़ा थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग बंगाल से विभिन्न किस्म के फूल लेकर राँची आ रहे थे। इसी दौरान जिंतुपीढ़ी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने वैन को साइड से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन असंतुलित होकर पुलिया की साइडवॉल तोड़ती हुई बीस फीट गहरे नाले में जा गिरी।’

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद अनिल मोदक व गौरांग विश्वास वाहन के नीचे दब गए। जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होता तक तक इन दोनों की मौत हो चुकी होती थी

error: Content is protected !!