राँची एयरपोर्ट पर दी गई कैप्टन करमजीत को श्रद्धांजलि…पूरे सम्मान के साथ हज़ारीबाग भेजा गया पार्थिव शरीर…
राँची।झारखण्ड के वीर सपूत कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से विशेष विमान से राँची लाया गया।राँची एयरपोर्ट पर शहीद कैप्टन को राज्यपाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि दी। हजारीबाग के रहने वाले भारत माता के वीर सपूत कैप्टन करमजीत जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त हुए थे।बुधवार की शाम शहीद कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर सेवा के विशेष विमान के द्वारा राँची लाया गया। एयरपोर्ट पर झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।मौके पर झारखण्ड सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर भी मौजूद थे।राधा कृष्ण किशोर ने भी देश के वीर सपूत कैप्टन करमजीत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैप्टन करमजीत के पार्थिव शरीर को राँची एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारियों के द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राँची एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद कैप्टन करमजीत के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ झारखण्ड के हजारीबाग जिले स्थित उनके पैतृक आवास पर भेज दिया गया है। शहीद कैप्टन करमजीत का अंतिम संस्कार हजारीबाग में ही किया जाएगा।
बता दें जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास मंगलवार को आईईडी धमाके में कैप्टन करमजीत बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहीद कैप्टन करमजीत की शादी भी तय हो चुकी थी, 5 अप्रैल को वह विवाह के बंधन में बनने वाले थे।लेकिन इससे पहले ही आईईडी ब्लास्ट में वह वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद कैप्टन का पूरा परिवार हजारीबाग में रहता है शहीद के पिता राजेंद्र सिंह हजारीबाग में टेंट हाउस का कारोबार करते हैं।