‘ट्रेन की पटरी उड़ा देंगे’ फोन से धमकी मिलते ही पटना से लेकर राँची तक हड़कम्प…!

राँची/पटना।ट्रेन की पटरी उड़ाने की धमकी से पटना से लेकर राँची तक हड़कम्प मच गया।एक अनजान शख्स ने AIIMS पटना को रात 11 बजे के आसपास कॉल करके ट्रेन की पटरी को उड़ाने की धमकी दी। धमकी के इस फोन कॉल से पटना पुलिस और रेलवे पुलिस में हड़कम्प मच गया। धमकी के कॉल आने के बाद तुरंत रेलवे पुलिस और पटना पुलिस ने कॉल किए गए नम्बर का जांच पड़ताल शुरू की।कुछ ही देर में कॉल करने वाले नम्बर का पता चल गया।उसके बाद पटना पुलिस ने तुरन्त राँची पुलिस और रेलवे पुलिस राँची को जानकारी दी।राँची पुलिस को मिली जानकारी के बाद राँची पुलिस एक्शन में आ गई।त्वरित कार्रवाई के लिए सिटी डीएसपी केवी रमन,चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में आरपीएफ राँची और राँची पुलिस ने देर रात ही कार्रवाई शुरू की।

फोन करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार सिल्ली इलाके का रहने वाला है !

इधर पटना पुलिस की सूचना पर राँची एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की।दरअसल,जिस नम्बर से फोन किया गया था पटना पुलिस ने उस नम्बर की जांच की तो पता चला फोन नम्बर राँची जिले का है।उसके पटना पुलिस और रेलवे पुलिस ने राँची पुलिस और आरपीएफ राँची को जानकारी दी।जांच में जिस नम्बर से धमकी दी गई थी।उसका लोकेशन निकाला गया तो सिल्ली इलाके में आया।उसके बाद जिसके नाम से सिम था उस शख्स को चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव टोली से 2 बजे रात में पुलिस ने उठाया।फोन करने वाला शख्स इसी का भाई था।हिरासत में लिए गए युवक धर्मेश्वर लोहरा से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि ये सिम उसके नाम से लेकिन ये नम्बर उसकी माँ को दिया है।जो मानसिक रूप से बीमार भाई का देखभाल करती है।इसलिए एक मोबाइल दे कर रखा है।पूछताछ में पता चला कि उसका भाई का दिमागी हालत ठीक नहीं है।।मानिसक रूप से बीमार रहने के कारण हो सकता है फोन कर दिया होगा।भाई ने बताया कि इससे पहले कई जगहों पर फोन किया था।कहीं भी फोन करते रहता है।सीआईपी कांके में भर्ती कराने ले जा रहे थे तो हमको मारपीट किया उसके बाद छोड़ दिये।

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक,राँची पुलिस और आरपीएफ राँची को रात में सूचना मिली कि शुक्रवार की रात  11 बजकर कुछ मिनट पर एक व्यक्ति ने पीएलओ एम्स पटना को उनके मोबाईल नम्बर 8×6×22××50 पर मोबाइल नंबर 74××068××8 से फोन किया कि “ट्रेन की पटरी उड़ा देंगे” कॉल करने वाले का स्थान गोराडीह,पोस्ट ऑफिस गोराडीह थाना सिल्ली राँची झारखण्ड के पास है और सिम धर्मेश्वर लोहरा,महादेव टोली लोअर चुटिया राँची झारखण्ड के नाम पर पंजीकृत है और उसके पास एक अन्य वैकल्पिक मोबाइल नंबर 9×8655×××5 है।

इधर सूचना प्राप्त होने के बाद तुरंत आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी और कर्मचारी रेस हो गया।वहीं मामले की जानकारी राँची पुलिस को मिलते ही कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।टीम में आरपीएफ पोस्ट राँची के सीआईबी और एसआईबी टीम के अधिकारी और कर्मचारी,चुटिया थाना पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने चुटिया क्षेत्र में छापेमारी और तलाशी  शुरू की।छापेमारी के दौरान धर्मेश्वर लोहारा नामक एक व्यक्ति को महादेव टोली चुटिया से रात करीब ढेड़ बजे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में धर्मेश्वर ने बताया कि कॉल करने वाला उसके मानसिक रूप से बीमार भाई बादल लोहारा है।जो अपनी माँ के साथ सिल्ली में रहता है।बताया कि धर्मेश्वर लोहारा ने अपनी माँ को एक मोबाइल फोन दे रखा था जो मानसिक रूप से अस्वस्थ भाई बादल के साथ सिल्ली में रहती है। इसके अलावा धर्मेश्वर लोहरा ने खुलासा किया कि वह राँची के चुटिया में 2021 से किराए के मकान में रहता है। पुलिस के अनुसार पूछताछ और धर्मेश्वर लोहरा के बयान के आधार पर यह स्पष्ट है कि कॉल सिल्ली के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा पीएलओ एम्स को की गई थी। पुलिस की माने तो प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कोई आपराधिक घटना नहीं था।हालांकि हिरासत में लिए गए धर्मेश्वर लोहरा को सिल्ली थाना पुलिस को सौंप दिया है।जहां मानसिक रूप से बीमार भाई जो फोन पर धमकी देने वाला है।सूचना है कि पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।इधर धमकी भरा कॉल से पटना से राँची तक पटना-राँची पुलिस और रेलवे पुलिस रात भर परेशान रहा।जब जांच में पूरी जानकारी मिली तब राहत की सांस ली।छापेमारी में राँची पुलिस के साथ रेलवे पुलिस के कई पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

 

 

 

error: Content is protected !!