Ranchi:तमाड़ में खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर,ट्रेलर के चालक और खलासी की मौत

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में राँची-टाटा मार्ग पर टीकर मोड़ के पास एक ट्रेलर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी की मौके पर मौत हो गई।यह घटना बुधवार की देर रात तीन बजे की है। ट्रेलर चालक तौफिक और खलासी अंसार खान राजस्थान के खरौदा के निवासी बताए जाते हैं। दुर्घटना के कारण राँची-टाटा फोरलेन को वन-वे कर आवागमन सुचारु रूप से जारी रखा गया।

आसपास के लोगों ने बताया कि टीकर मोड़ पर हाइवे पर बीच सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच टाटा से राँची की ओर जा रहे ट्रेलर ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक और खलासी का शव ट्रेलर में फंस गया काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर हटाकर दोनों शव को बाहर निकाला गया।

इधर तमाड़ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और ट्रक चालक का पता मालिक का पता लगाने में जुटी है।