ड्राइवर से मारपीट कर स्कॉर्पियो लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के बटाने डैम के पास धोबीडीह गांव के समीप मारपीट कर स्कॉर्पियो (जेएच 03 डब्लू 9999) लूटने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार की रात करीब 9 बजे की बतायी जा रही है।मामले में छतरपुर थाना प्रभारी और वाहन मालिक की तत्परता से दो घंटे के भीतर ही उक्त स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया गया। साथ ही मामले में संलिप्त तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है।वाहन मालिक रामाशीष सिंह ने बताया कि, चालक राजेश कुमार उनके छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कार्यालय से रात करीब 9 बजे स्कॉर्पियो से महुअरी गांव स्थित प्लांट पर कर्मियों का भोजन पहुंचाने जा रहा था। इसी क्रम में पहले से घात लगाये अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर हमला कर दिया। गाड़ी रुकते ही लुटेरों ने चालक को गाड़ी से उतार कर खूब मारपीट की और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद चालक ने वाहन मालिक रामाशीष सिंह को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सभी मार्ग पर लोग गाड़ी ढूंढने को लेकर सक्रिय हो गये।इसी क्रम में पता चला कि अपराधी वाहन लेकर छतरपुर से मेदिनीनगर की ओर भाग रहे हैं।जिसका पीछा किया गया। इस दौरान सिलदाग गांव स्थित एनएच 98 फोरलेन पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बांकी नदी के समीप पलट गयी। स्कॉर्पियो पर चार अपराधी सवार थे।जिसमें एक आरोपी भागने में सफल रहा। तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि स्कॉर्पियो लूट की घटना हुई थी। घटना के बाद उक्त स्कॉर्पियो बरामद कर ली गयी है।हालांकि स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी है।मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव निवासी दीपक विश्वकर्मा, जंघवल गांव निवासी प्रवेश यादव और पिपरा थाना के मसूरिया गांव निवासी नागेंद्र यादव शामिल है।गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!