Ranchi:मांडर और नगड़ी थाना क्षेत्र में तीन सड़क दुर्घटना,दो लोगों की मौत,दो घायल…..

राँची।जिले के मांडर और नगड़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक की मौके पर मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मांडर थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना हुई है।यह घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। पहली दुर्घटना मांडर टोल प्लाजा के पास घटी। यहां मांडर से बीजूपाड़ा की ओर जा रहे बाइक सवार विकास उरांव (26 वर्ष) और चंद्रदेव उरांव को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे विकास की मौके पर मौत हो गई और चंद्रदेव उरांव घायल हो गया। दूसरी घटना शाम लगभग छह बजे की है। मुख्य पथ पर धोबी चढ़ान के पास गलत साइड में चल रहे एक टेम्पो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली निवासी सागर उरांव घायल हो गया। हादसे में टेम्पो पर सवार जॉन कुजूर को मामूली चोट लगी है। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मांडर में कराया गया, जहां से सागर और चंद्रदेव को रिम्स रेफर कर दिया गया।

इधर नगड़ी थाना क्षेत्र के टिकराटोली निपुण पेट्रोल पंप के पास ट्रक से कुचलकर अज्ञात बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की शाम छह बजे की है। नगड़ी से राँची की ओर बाइक सवार (जेएच01 ईपी 2311) जा रहा था।निपुण पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और चालक सड़क पर गिर गया। उधर, पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। युवक का मोबाइल भी ट्रक का चक्का चढ़ने से टूट गया।

error: Content is protected !!