Ranchi:खलारी के पुरनी राय में जलाया गया था तीन हाईवा, राहुल सहित छह अपराधियों पर मामला दर्ज..

 

राँची।झारखण्ड के राँची जिले में खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में रविवार की सुबह हुई आगजनी फायरिंग और मारपीट की घटना में खलारी पुलिस ने घटना में संलिप्त छह अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।दूसरी ओर आलोक उर्फ राहुल तुरी गिरोह ने पोस्टर जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है।आलोक गिरोह द्वारा जारी किए गए पोस्टर में कहा गया है कि आलोक बॉस के घर की कुर्की जब्ती का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही रविवार को ही बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर हेंदांग में अवैध कोयला खनन में लोगों से मारपीट की जिम्मेदारी भी इसी गिरोह के अधिराज सिंह ने ली है। पोस्टर में राय,बचरा और खलारी के दुकानदारों को दुकान बंद रखने की चेतावनी भी दी गई है। बात नहीं मानने पर हत्या की धमकी दी गई है।

इधर क्षेत्र में नक्सल के उभार से लेकर अबतक उग्रवादी संगठनों और आपराधिक गिरोहों की रणनीतिक अनुभव रखने वाले लोगों का मानना है कि संगठन से अलग होकर अपराध करने की बात पर पुरा भरोसा नहीं किया जा सकता है। पुलिस का मनोबल गिराने एवं पुलिस का ध्यान भटकाने की यह एक रणनीति भी हो सकती है।क्षेत्र में खलारी, पिपरवार, बुढ़मू और मैक्लुस्कीगंज पुलिस द्वारा उग्रवादियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आलोक उर्फ राहुल तुरी एवं विकेश तिवारी गिरोह के रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के घर की कुर्की सहित लगातार गिरफ्तारी करने और पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपराधियों में खौफ बढ़ा है जिससे अपराधियों द्वारा अपनी बदली हुई रणनीति के तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हो।

आलोक गिरोह द्वारा क्षेत्र में लगातार की जा रही आपराधिक घटनाओं के साथ रविवार की घटना को खलारी पुलिस एक्शन मोड में है।राँची पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ हेतु विशेष जांच टीम का गठन कर ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है। पुलिस द्वारा राहुल तुरी उर्फ आलोक सहित गिरोह के छह सदस्यों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह स्वयं छापामारी दल की अगुवाई कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि क्षेत्र में घटना कारित कर लोगों में दहशत फैलाने वाले सभी अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

बता दें जिला अंतर्गत खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय स्थित निर्मल चौक पर अपराधियों द्वारा तीन हाईवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।इस दौरान अपराधियों ने चालकों के साथ कुछ स्थानीय युवकों से मारपीट करते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया। घटना रविवार को तड़के सुबह करीब तीन बजे की है।आगजनी के शिकार हाईवा के चालकों ने बताया कि हम लोग टंडवा एनटीपीसी से फ़्लाई एश लोड कर वाया खलारी राँची की ओर जा रहे थे। खलारी घाटी के पास छह की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने गाड़ी रुकवा कर कनपटी पर बंदूक सटाते हुए निर्मल चौक पर चलने के लिए कहा।निर्मल चौक आने पर अपराधियों द्वारा चालकों के अलावा स्थानीय लोगों को लोहे के राड से मारकर जख्मी कर दिया गया। अपराधी लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे। अपराधी अपने आप को आलोक गिरोह का सदस्य बता रहे थे।
अपराधियों ने वहां लाई गई दो फ्लाई ऐश की गाड़ियां JH02 BQ 4645, JH02 BR 4645 के साथ ठाकुरगांव से गिट्टी लोड लेकर बालुमाथ जा रहे हाईवा JH19 D 2877 को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना में तीनों हाईवा पूरी तरह जल कर राख हो गया।