कालू लामा गैंग के तीन अपराधी राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा,बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे…
राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना की पुलिस ने कालू लामा गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।वरीय पुलिस अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बोरेया रोड स्थित मुंडा होटल परिसर से तीन अपराधी को दबोचा गया है।इस मामले में सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोरेया रोड स्थित मुंडा होटल परिसर में कालू लामा गैंग के कुछ अपराधी हथियारों के साथ इकट्ठा हुए हैं,और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।मिली सूचना के आधार पर सिटी एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की।पुलिस टीम होटल को घेरकर छापेमारी की। इस दौरान होटल परिसर और उसके आस-पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपक कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 50 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि तीनों अपराधी पूर्व में भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।ये सभी गैंगवार में मारे गए कुख्यात अपराधी कालू लामा गिरोह का सदस्य है।इनके खिलाफ बरियातू थाना में इनके खिलाफ 149/22, 211/22 और 175/23 जैसे संगीन अपराधों के केस दर्ज हैं।
इस छापेमारी अभियान में संजीव कुमार बेसरा (पुलिस उपाधीक्षक), मनोज कुमार (थाना प्रभारी बरियातू), अनुज तिग्गा, कंवर कुमार, अर्जुन कुमार सिंह और थाना के जवान शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को 7 मार्च 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।