परिवार के सदस्यों से मामूली झगड़ा हुआ….गुस्से में आकर युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरोगढ़ गैस गोदाम के पास रविवार दोपहर दो बजे मामूली विवाद के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।घर में मामूली बात पर बहस हो गयी थी।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।देखा कि युवक ने खुद से गोली मार ली है।गोली युवक के दाहिने कनपटी के पास लगी है। आनन-फानन में लोगों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी पंकज दुबे ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि युवक अजीत कुमार (35) का किसी बात को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से ही मामूली झगड़ा हुआ था।आवेश में आकर युवक ने खुद को गोली मार ली है।उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। युवक के भाई का कहना है कि हम लोग अपने घर में निर्माण कार्य कर रहे थे।अचानक तेज आवाज आयी तो पटाखा समझ कर पहुंचे। देखा कि मेरे भाई को गोली लगी है।वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मां विलख रही थी। हे छठ मैया मेरे बेटे को वापस ला दो कह कर बेहोश हो जाती थी।परिजनों के अनुसार अजीत ने पहली पत्नी के देहांत के बाद दूसरी शादी की थी।वह अपने पीछे तीन बच्चे को छोड़ गया है।भरण-पोषण की जिम्मेवारी मां व दादी पर आ गयी है।

error: Content is protected !!