राँची के चुटिया पावर हाउस में चोरी,पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार…
राँची।राजधानी राँची के चुटिया स्थित टीआरडब्ल्यू पावर हाउस के स्क्रैप स्टोर में गुरुवार की आधी रात को 6-7 चोर घुस गए।और स्क्रैप की चोरी करने लगे।इसी बीच सुरक्षाकर्मियों की सजगता से चुटिया पुलिस ने घटना स्थल से पाँच चोर दबोचा है।वहीं दो तीन चोर पुलिस को देखकर फरार हो गया।पुलिस ने चोरी के स्क्रैप भी बरामद किया है।जिन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है उसमें जवाहरलाल बर्मन उर्फ़ जोहार,गुड्डू दास,घासीराम माँझी,गोपाल सरकार और रोहित बड़ाईक शामिल है।
पुलिस के अनुसार,चोरों ने स्टोर के स्टील शीट तोड़कर स्क्रैप चोरी करने की कोशिश की।ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत चुटिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि 4-5 चोर वर्कशॉप के अंदर थे और 2 चोर बाहर खड़े थे। अंदर के चोर स्क्रैप बाहर फेंक रहे थे और बाहर के चोर उसे इकट्ठा कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 5 चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों में रोहित बड़ाईक,गोपाल सरकार, जवाहरलाल वर्मन उर्फ जोहार, गुड्डू दास और घासीराम मांझी शामिल हैं। पुलिस ने कफ़ील अंसारी,विद्युत कार्यपालक अभियंता/टी आर डब्ल्यू के आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अन्य फरार चोरों की तलाश जारी है।वहीं गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया।छापेमारी दल में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त, सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार,जितेंद मिश्रा,एएसआई बीएन चौधरी सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।