Ranchi:डिलीवरी बॉय बनकर आया युवक 20 लाख कैश सहित 55 लाख रुपये का समान लेकर फरार ! चुटिया थाना में केस दर्ज..जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के पीपी कम्पाउंड स्थित आईमैजेस्टिक ट्रेडर्स दुकान से 20 लाख कैश सहित 55 लाख की चोरी हो गई।इस सम्बंध में दुकान के मालिक राहुल कुमार शुक्ला ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 14 मई को उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल का सामान बुक किया था।

बताया कि डिलीवरी 15 मई को होनी थी। उसी दिन दोपहर करीब 1:30 बजे एक युवक डिलीवरी बॉय बनकर दुकान पहुंचा।दुकान में उस समय भीड़ थी। युवक ने इसी का फायदा उठाया और काउंटर पर रखा बैग जिसमें 20 लाख रुपये नकद और करीब 35 लाख रुपये का मोबाइल सामान था, लेकर फरार हो गया।राहुल ने बताया कि युवक ने खुद को डिलीवरी मैन बताया था।उसके पास तीन मोबाइल नंबर थे।तीनों नम्बर पुलिस को दिया गया है।राहुल ने आवेदन में लिखा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि डिलीवरी बॉय बनकर आए युवक ने ही चोरी की है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पैसा और सामान वापस दिलाने की मांग की है।इधर पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुटी है।दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

इधर मामले के सम्बंध में पूछे जाने पर चुटिया थाना के प्रभारी थाना प्रभारी जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को आवेदन मिला था।मामला दर्ज कर लिया गया है।छानबीन जारी है।जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

  • आखिर कैसे 20 लाख कैश भरा बैग औऱ 35 लाख का समान (बैग) लेकर चला गया और दुकान के किसी भी लोगों को पता नहीं चला ?खैर सीसीटीवी फुटेज में क्या निकलता है पुलिस जांच के बाद पता चलेगा ?

रिपोर्ट:आरके सिंह

 

error: Content is protected !!