धारदार हथियार से युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम….जांच में जुटी है पुलिस…

 

बोकारो।झारखण्ड के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में टांगी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान पिछरी गांव निवासी विपुल मिश्रा (उम्र 25 वर्ष), पिता- गुलचंद कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे विपुल को उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाया था। इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा।इस बीच रात करीब 11 बजे ग्रामीणों के द्वारा उसका शव बीरोह टांड के जंगल में देखा गया।इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।इधर, पुलिस ने शव मिलने की जानकारी परिजनों की दी, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा की तत्परता से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से जांच शुरू की।पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।इस हत्याकांड के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जैनामोड़-फुसरो राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पेटरवार पुलिस पर हमलोगों को भरोसा नहीं है।एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे, उसके बाद ही जाम हटाया जाएगा

error: Content is protected !!