महिला ने पति की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में दफनाया, तीन दिन बाद खुद ग्रामीणों को बताया…
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरगढ़ गांव के गरिहारा में महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक (शौचायल की टंकी) में डालकर दफना दिया। हालांकि तीन दिनों के बाद पत्नी के कबूलनामे से पूरी घटना का खुलासा हो गया। महिला ने खुद ही ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी है।मृतक की पहचान बुधन उरांव के रूप में हुई है। जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि बुधन उरांव अत्यधिक शराब पीता था और शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था।नशे के दौरान लगातार मारपीट से नाराज होकर पत्नी ललिता देवी ने टांगी से वार कर पति बुधन उरांव की हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि बुधन उरांव और ललिता देवी के बीच पहले झगड़े की शुरुआत हुई थी। इसी झगड़े में ललिता देवी ने बुधन उरांव को पहले दांत से काटा।दांत से काटने से बुधन जमीन में गिर गया, जिसके बाद महिला ने घर में रखी टांगी से बुधन के गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।हत्या के बाद शव को घर के पास मौजूद पुराने शौचालय के टंकी में दफना दिया।
इधर घटना के तीन दिन के बाद खुद ललिता देवी ने हत्या की जानकारी ग्रामीणों को दी थी। ग्रामीणों ने पूरी जानकारी पांकी थाना को दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की।
पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को टंकी से बाहर निकाला।बुधन उरांव के गले में गहरे जख्म के निशान हैं। पुलिस ने मौके से ही हत्या के आरोपी पत्नी ललिता देवी को हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि बुधन उरांव शराब के नशे में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। लगातार मारपीट से तंग आकर पत्नी ने टांगी से मार कर पति की हत्या कर दी।पुलिस ने मौके से टांगी को भी बरामद कर लिया है।