Ranchi:शहीद चौक स्थित प्रधान डाकघर का चोरों ने उड़ाया सरकारी डोंगल

राँची।चोरो ने कोतवाली थाना के समीप शहीद चौक स्थित प्रधान डाकघर में लगा सरकारी डोंगल चुरा लिया है। इस संबंध में प्रधान डाकघर के वरिष्ठ प्रबंधक बसंत बेंजमिन बाखला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 18 अप्रैल को शाम 5.30 बजे जब ऑफिस बंद हो रहा था उस दौरान उन्होंने पाया कि सरकारी डोंगल कार्य के लिए जो लगाया गया था वह गायब है। सीसीटीवी में जब जांच की गई तो पाया कि एक ब्लू रंग का टी-शर्ट पहना व्यक्ति प्रधान डाकघर को डोंगल चुरा कर ले गया। जिसकी कीमत करीब 3500 रुपए थी। पुलिस मामला दर्ज कर उक्त चोर को ढूंढ रही है।

error: Content is protected !!