छात्र की 5वीं मंजिल से गिरने से मौत…एनआईटी का था स्टूडेंट्स, आत्महत्या की आशंका…राँची का था रहने वाला

 

आदित्यपुर।झारखण्ड के सरायकेला खरसावां जिले के आरआइटी थाना अंतर्गत ड्रीम अपार्टमेंट के पांचवे तल्ले से गिरकर युवक की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार शाम की है। उसके मौत के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी है। मृतक का नाम देवांशु गांधी (20) है, जो कुछ माह पूर्व ड्रीम अपार्टमेंट में रहने आया था।घटना के बाद युवक के शव को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था।वह एनआइटी जमशेदपुर में कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई कर रहा था।

ड्रीम सिटी अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से गिरने के बाद सोसायटी के लोगों ने दिव्यांशु को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिव्यांशु काफी समय से तनावग्रस्त था। छात्र पिछले छह महीने से अपने माता-पिता के साथ किराये के मकान में रह रहा था।आशंका जाहिर की जा रही है कि छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिव्यांशु राँची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर का रहने वाला था। उसके पिता ब्रजकिशोर प्रसाद रेलवे में लोको पायलट है।

शुक्रवार को उसकी अंतिम परीक्षा थी। वह शाम को पांचवे तल्ले पर गया जहां गिरने से उसकी मौत हो गई।।परिजनों ने बताया कि उसकी दिमांगी हालत ठीक नहीं थी।काफी दिनों से उसका इलाज राँची में चल रहा था।

error: Content is protected !!