दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम,आक्रोशित लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, पुलिस को सौंपा

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार की शाम एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया।नाबालिग ने इलाज के क्रम में देर रात ओडिशा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर, आक्रोशित लोगों ने रात में ही आरोपी को पकड़ जमकर पीटा फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम करवा बॉडी परिजनों को सौंप दी गई।मंगलवार शाम 7 बजे नाबालिग छात्रा घर के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की हालत में मिली थी। उसके शरीर के कपड़े अस्त-व्यस्त देख परिजनों के होश उड़ गए। नाबालिग को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के चम्पुआ अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रात में ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर, नाबालिग की मौत की खबर से लोग उग्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने आरोपी अजमल को पास के ही बस्ती रहीमाबाद से धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बिगड़ते माहौल को देख हाट गम्हरिया, जेटिया, नोवामुंडी थाना की पुलिस समेत जगन्नाथपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।इधर, पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि दुष्कर्म के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है। संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!