Ranchi:ट्रक ने बाइक सवार छात्र-छात्रा को कुचला,दोनों की दर्दनाक मौत…दोनों पश्चिम बंगाल के थे

 

राँची।जिले के मांडर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है।मांडर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने दो छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों मृतक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखण्ड के छात्र-छात्रा थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।मामला मांडर थाना क्षेत्र के मलटोटी पुल के पास का है। यहां बने डायवर्जन पर ट्रक की चपेट में दो छात्र-छात्राएं आ गए। घटना बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा कर दिया। शव को घटनास्थल पर रखकर लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयले से लदा ट्रक डायवर्जन से गुजर रहा था। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे दोनों छात्र और छात्रा ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों बाइक से थे। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक और युवती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।राँची में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

मृतकों की पहचान देवदास मंडल और ऐश्वर्या के रूप में हुई है। दोनों ही पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। छात्र की उम्र 25 साल, जबकि छात्रा की उम्र 23 साल थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। यहां सड़क पर दोनों तरफ 10 बजे से जाम की स्थिति बनी हुई है।दोनों विश्वविद्यालय के ब्रांबे कैंपस से चेड़ी मनातू कैपस जा रहे थे। दोनों जिओ इन्फॉर्मेटिक्स के विद्यार्थी हैं। छात्रा ऐश्वर्या एमएससी और छात्र देवदास मंडल रिसर्च स्कॉलर हैं। इन दोनों के परिजनों को विश्वविद्यालय की ओर से सूचना दे दी गई है। ठोकर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पिछले साल ही दोनों ने दाखिला लिया था।

error: Content is protected !!