देशी कट्टा लेकर पत्नी की हत्या करने पहुंचे पति को डोरंडा थाना की पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार…

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने पहुंचे पति संदीप पांडेय को डोरंडा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप पांडेय के विरुद्ध उसकी पत्नी उर्मिला देवी के बयान पर पुलिस अवर निरीक्षक डोरंडा जय प्रकाश गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डोरंडा थाना की पुलिस को उर्मिला देवी ने फोन कर सूचना दी थी कि शुक्ला कॉलोनी हिनू डोरंडा स्थित सत्यकांक्षी अपार्टमेंट में संदीप पांडेय जो उनका पति है अस्पताल से आकर मारपीट कर रहा है और हथियार सटा जान मारने की धमकी दे रहा है। उनकी सूचना पर डोरंडा थाना की गश्ती पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही संदीप पांडेय ने अपना हथियार घर में बिस्तर के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने जब बिस्तर की तलाशी ली तो उसमें से एक देशी कट्टा मिला। इसके बाद पुलिस ने हथियार जब्त करते हुए आरोपी संदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!