Ranchi:जेल से निकले अपराधी का मिला शव,हत्या या आत्महत्या..! जांच में जुटी है पुलिस…दो हत्या के आरोपी था…

 

राँची।राजधानी राँची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में जेल से निकले एक अपराधी का शव बरामद किया गया है।दो हत्याकांड को अंजाम दे चुके सुमित वर्मा का शव सुखदेव नगर क्षेत्र से बरामद किया गया है।ये मामला आत्महत्या का है या हत्या का पुलिस इसकी जांच कर रही है।शुक्रवार को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 1 के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जो मौके पर पहुंची, जिसकी पहचान सुमित वर्मा उर्फ टकला के रूप में की गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि इंद्रपुरी रोड नम्बर 1 में दिलीप साव किराए के रूम में सुमित वर्मा,उम्र 25,पिता राजू वर्मा पता,कृष्ण नगर कॉलोनी इंद्रपुरी रोड नं 9 के निवासी का शव मिला। प्रथम दृष्टया में फांसी लगाने से मौत हुई है।सुमित वर्मा की हत्या की गई है या उसने खुद ही आत्महत्या किया है।इसकी जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट होगा।फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है।

बता दें 17 साल की उम्र में सुमित ने अपने ही दोस्त की बड़े ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी थी, नाबालिग होने की वजह से उस दौरान उसको बाल सुधार गृह भेजा गया था, बालिग होने पर सुमित वर्मा को जेल भेज दिया गया था। जेल से निकलने के बाद उसने अविनाश नाम के एक युवक की भी हत्या कर डाली, तब से वह जेल में ही बंद था।कुछ महीने पहले ही वह जेल से बाहर निकला था।सुमित वर्मा की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर वह मोहल्ले में एक लड़की के साथ दिखाई देता था।कुछ लोगों ने सुमित वर्मा की हत्या की भी आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।

error: Content is protected !!