हत्याकांड का खुलासा:सीआईएसएफ जवान गिरफ्तार, अवैध सम्बन्ध के चलते महिला की हत्या हुई थी…….
पाकुड़।झारखण्ड के पलामू जिला में हिरणपुर थाना क्षेत्र के एक महिला की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस के द्वारा आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सीसीएल धनबाद में पदस्थापित जवान सोनोत सोरेन को गिरफ्तार किया है।सीआइएसएफ जवान ने पुलिसिया पुछताछ के दौरान हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।आरोपी सीआइएसएफ जवान ने महिला से अवैध संबंध को हत्या का कारण बताया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि महिला के पिता के लिखित आवेदन पर हिरणपुर थाना में कांड संख्या 26/25 दर्ज किया गया था।इस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हिरणपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और अनुसंधान के दौरान गवाहो का बयान, घटनास्थल का निरीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर धनबाद के कतरासगढ़ बीसीसीएल में पदस्थापित जवान को हिरासत में लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि पुछताछ के दौरान सीआइएसएफ जवान ने मृतका से अवैध संबंध एवं उसकी हत्या की बात स्वीकारी है।आरोपी जवान सोनोत सोरेन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है।उसके तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।महिला की हत्या मामले के उद्भेदन को लेकर गठित टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल कुमार महतो, सूर्य कुमार राम, गौरी शंकर प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, किशोर कुमार टुडू दलबल शामिल रहे. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मोबाइल भी जब्त किया है।
बता दें कि बीते 8 मार्च को हिरणपुर थाना क्षेत्र की एक महिला का शव पाये जाने की सूचना मिली थी।पुलिस द्वारा मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी थी। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी सीआइएसएफ जवान को जेल भेज दिया है।