अवैध खनन की जांच करने गए डीएसपी की हत्या,खनन माफिया के लोगों ने डीएसपी के उप्पर डंफर चढ़ा दिया,मौके पर मौत,पुलिस की घेराबंदी

नई दिल्ली।हरियाणा में खनन माफिया ने एक डीएसपी की हत्या कर दी है।यह मामला हरियाणा के नूंह जिले का है, जहां तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन माफिया पर रेड करने गए थे। लेकिन अवैध खनन माफिया के लोगों ने उनपर डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।डीएसपी की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है

बताया जा रहा है तावड़ू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन मामले की जांच के लिए पंचगांव इलाके में गए थे। जहां एक डंपर चालक ने डीएसपी को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।नूंह में खनन का खेल जोरों पर है जिसे रोकने के लिए पुलिस अभियान भी चलाती है। लेकिन इस इलाके में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस टीम पर हमले से भी नहीं चूकते लेकिन इस बार खनन माफिया ने एक डीएसपी को मौत के घाट उतार दिया।

error: Content is protected !!