Ranchi:हरमू मैदान में मेगा ऋण मेला का उद्घटान विनय कुमार चौबे सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड सरकार एवं अन्य गण्यमान के द्वारा किया गया।

राँची।आज राँची नगर निगम के शाखा DAY-NULM योजना अंतर्गत पीएम स्ट्रीट वेंडर,शहरी पथ विक्रेताओं,शहरी गरीब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए मेगा ऋण मेला का आयोजन हरमू मैदान में किया गया है।आयोजन राँची नगर निगम एवं बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार चौबे सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा किया गया।

जिसमें नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक विजया जाधव, सहायक निदेशक श्री शैलेश कुमार प्रियदर्शी,राँची नगर निगम के उप नगर आयुक्त श्री कुंवर सिंह पाहन व श्री शंकर यादव,राँची जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय कुमार सिन्हा ,नगर प्रबंधक निशांत जोशी तिर्की व स्नेहा श्री व बिजेंद्र कुमार सभी सामुदायिक संगठनकर्ता सभी सामुदायिक संसाधनकर्ता उपस्थित थे।उक्त लोन मेला में राँची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत काफी संख्या में लाभुक अपनी रुचि दिखाते हुए लोन हेतु उपस्थित हुए। जिस पर कृत कार्रवाई करते हुए ऑन स्पॉट ऋण का वितरण किया गया। साथ ही साथ कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं ज्यादा से ज़्यादा लोगो को लाभ पहुंचाने का निर्देश मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया।

इधर ऋण मेला उत्सव हरमू मैदान में आज विभिन्न बैंकों के द्वारा लगाया गया, जिसमें झारखंड राज्य सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रेम प्रकाश के द्वारा मेला स्थल पर माइक्रो एटीएम के द्वारा महिलाओं का खाता खुलवाते हुए स्वयं सहायता समूह ऋण को आगे बढ़ाते हुए संधारण करने का आदेश दिया। बैंक की ओर से प्रबंधक रोहित रंजन, श्री फिरदौस इदरीस, राहुल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!