दनुआ घाटी में कंटेनर में लगी भीषण आग…चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान,शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में स्थित चौपारण की दनुआ घाटी में गुरुवार को चलते कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर के चालक और खलासी ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई और मौके से भाग निकले।कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग इतनी भीषण थी कि कंटेनर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय चौपारण थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कंटेनर पूरी तरह से जल चुका था। घटना से मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने वन-वे कर यातायात को सुचारू किया।

बता दें दनुआ घाटी में यह पहली घटना नहीं है। पहले भी यहां कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी कारण इस घाटी को ‘मौत की घाटी’ का नाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!