झोलाछाप के चक्कर में युवती की मौत, चार माह की थी गर्भवती…! जांच में जुटी है पुलिस…
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में झोलाछाप के चक्कर में एक युवती की जान चली गई है।युवती चार माह की गर्भवती थी और वह गर्भपात की इच्छा से झोलाछाप के पास गई थी।जहां दवा खाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई।इसके बाद उसे लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर ने जांच कर युवती को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की।वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी हैरान हैं। मृत युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मंगलवार को युवती को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया गया।अस्पताल के कर्मियों और डॉक्टरों ने बताया कि युवती को मृत अवस्था में लेकर उसकी एक सहेली और एक युवक पहुंचा था। दोनों बेहद डरे हुए थे। युवती की संदेहास्पद मौत को देखते हुए मौके पर मौजूद चिकित्सक ने तत्काल मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले में जांच, पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई कर रही है।
मृत युवती लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र की निवासी थी। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार युवती राँची के किसी नर्सिंग कॉलेज में ट्रेनिंग ले रही थी।मृत युवती की सहेली ने ही चार माह से गर्भवती वाली बात बताई थी। सहेली ने यह भी बताया कि युवती गर्भपात करना चाहती है।इसके लिए उसके कथित पुरुष मित्र ने उसे किसी दवा दुकान और झोलाछाप की जानकारी दी थी।जिसके बाद युवती अपनी सहेली को लेकर लोहरदगा में किसी दवा दुकानदार के पास गई तो उसने सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव में किसी झोलाछाप की जानकारी दी।जहां युवती को गर्भपात की दवा दी गई थी। युवती शनिवार से यहां भर्ती थी।
इसी बीच युवती की स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पतराटोली स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने तुरंत ही सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। सदर अस्पताल पहुंचने पर युवती को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं इस मामले में लोहरदगा के सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई है। संभवतः गर्भपात के दौरान लापरवाही से संबंधित मामला है। पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।रिपोर्ट:जयंत