प्रेमी से शादी पर अड़ी युवती,प्रेमी के घर के बाहर धरना पर बैठी रही..

 

Dhanbad:जिले के महुदा थाना क्षेत्र की कांड्रा बस्ती में गुरुवार को एक युवती अपने प्रेमी से शादी कराने की मांग को लेकर पेड़ के नीचे धरना पर बैठ गयी। इसकी खबर फैलने से वहां भीड़ जमा हो गयी।कांड्रा के ग्रामीणों व गांव के सदर शाहबाज खान के समझाने के बाद भी युवती वहां से उठने को तैयार नहीं हुई। युवती एक ही मांग कर रही थी कि उसका विवाह उसके प्रेमी के साथ कराया जाये, वरना वह भूखे-प्यासे वहीं जान दे देगी। युवती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांड्रा बस्ती के इमरान शेख से उसकी दोस्ती हुई थी।उसके बाद दोनों तीन साल महाराष्ट्र के नागपुर में पति-पत्नी के रूप में किराये के मकान में रहे। इमरान ने वादा किया था कि वह उससे विवाह करेगा, लेकिन शादी की बात करहने पर वह हमेशा बहाना बनाता रहा। कुछ दिन पूर्व इमरान उसे अकेले छोड़कर नागपुर से भाग कर अपने घर कांड्रा बस्ती पहुंच गया उसे पता चला कि इमरान का कहीं विवाह तय हो गया है।इसके बाद गुरुवार को वह कांड्रा बस्ती पहुंची और पेड़ के नीचे धरना पर बैठ गयी। सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची और युवती को थाना ले गयी।सदर शाहबाज खान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पंचों के साथ विचार विमर्श कर उचित फैसला लिया जायेगा। लड़का, लड़की को बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास चल रहा है।

error: Content is protected !!