Ranchi:युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा…गिरफ्तार आरोपी से युवती दो साल से परेशान थी…
राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाने की पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।जेल जाने वाले आरोपी रफिक आलम वर्तमान में पत्थलकुदवा में रहता है।पुलिस ने बताया कि लोअर बाजार थाना कांड संख्या 42 /25 दिनांक-17/02/2025 धारा 74/ 78 (2)/351(2)/(3)BNS & 66 (e) IT act प्राथमिक अभियुक्त रफीक उम्र 25 पिता मोहम्मद जलील पता नाला रोड मुजाहिद नगर थाना हिन्दपीढी जिला राँची को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेजा गया।विगत दो सालो से लड़की परेशान थी।
पुलिस के अनुसार,आरोपी ने एक युवती की फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल करने लगा। कई जगहों पर युवती की शादी तय हुई, मगर आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भेजकर उसे तुड़वा दिया था। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसका घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया था। इसी दौरान आरोपी ने 13 फरवरी को उसे कर्बला चौक के पास रोका। उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे बर्बाद करने की धमकी भी दी है। इस मामले में युवती के बयान पर लोअर बाजार थाने में आरोपी रफीक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।