देवघर:शौचालय में नवजात को छोड़ने वाली युवती व युवक सीसीटीवी में आये नजर,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान में जुटी है पुलिस…

 

देवघर।झारखण्ड के देवघर में बाबा मंदिर के शौचालय में नवजात को छोड़ कर जाने वाली युवती के बारे में पता चल गया है। बच्चे के जन्म देने के पहले से लेकर जन्म देने के बाद बच्चे को छोड़कर जाने तक की पूरी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी है।अब पूरे मामले में बाबा मंदिर थाने की पुलिस उस युवती और उसके साथ आये युवक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।बाबा मंदिर के वीआइपी गेट के सामने, उप स्वास्थ्य केंद्र आदि जगहों पर लगे अलग-अलग सीसीटीवी में पूरी गतिविधि कैद हो गयी है।फुटेज में देखा गया कि, युवती बाबा मंदिर से निकली थी और उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने वाले गेट से एक युवक के साथ दिखी है।युवती ने जींस तथा टॉप पहना है और साथ में युवक ने ब्लैक कलर की फूल शर्ट तथा जींस पहनी है। उसके कंधे पर एक सफेद रंग का गमछा और सिर पर छोटे-छोटे बाल हैं। प्रसव पीड़ा से ग्रसित युवती शाम के 5:44 बजे शौचालय में जाती है. उसके बाद बच्चे को जन्म देने के बाद 5:58 बजे बाबा मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र उसी युवक के साथ आयी।उसने अपना नाम के साथ पता भागलपुर बताकर दर्द की दवाई लेकर चली गयी. मंदिर के वीआइपी गेट पर मिठाई खरीद कर खायी उसी दुकान से एक बोतल पानी भी ले युवक के साथ चली गयी।पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!