हिंसक रूप ले रहा है बालू तस्करी का खेल:बालू तस्करी का विरोध करने पर घर घूसकर अपराधियों ने की फायरिंग,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।कोयलांचल क्षेत्र खलारी पिपरवार हमेशा से कोयला को लेकर चर्चा में रहा है। अब इस क्षेत्र में पीला सोना के नाम से चर्चित बालू की तस्करी हिंसक रूप ले रहा है। शुक्रवार को रात करीब नौ बजे पुरनी राय में शंकर महतो के घर पर अपराधियों द्वारा दो राउंड फायरिंग हुई। अपराधियों द्वारा शंकर महतो के घर पर सीढ़ियों से ऊपर जाकर शंकर महतो का नाम लेकर दो राउंड फायरिंग की।अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली दरवाजे को छेदते हुए एक बर्तन में लगी। इससे पहले तीन ग्रामीणों मनोज महतो, दिलेश्वर महतो एवं शंकर महतो को अपराधियों द्वारा 8092249278, 7739667799 से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल से नाईन एमएम का खोखा बरामद किया गया है। अपराधी शंकर महतो को खोज रहे थे लेकिन घटना के वक्त शंकर महतो घर पर मौजूद नहीं था।घटना की सूचना पर खलारी पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी एवं थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बात दें कि राय पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सपही नदी से बालू निकालने का विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की एक बैठक हुई थी जिसमें पंचायत क्षेत्र में काम के लिए ही बालू निकालने पर सहमति बनी। ग्रामीण यहां के बालू की तस्करी कर बाहर भेजने का विरोध कर रहे हैं।

error: Content is protected !!