प्रेमिका से दोस्त ने संबंध बना लिया था…. दोस्त की टांगी से काटकर कर दी हत्या..दोस्त का हत्यारा गिरफ्तार…

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले में 15 नवंबर को नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अहीरपुरवा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर राहुल नामक युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।नगर उंटारी थाने की पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।अपने ही दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मोहन पासवान को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी सहित अन्य सामग्री को भी पुलिस ने साक्ष्य के रूप में बरामद किया है। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया मोहन और राहुल आपस में दोस्त थे। दोनों मिलकर झारखण्ड के कई जगहों पर वॉल पुट्टी का काम किया करते थे। मोहन की एक प्रेमिका थी जिसके साथ राहुल ने संबंध बना लिया, जिससे दोनों में तनाव था।इसी को लेकर मोहन ने अपने दोस्त राहुल की हत्या कर दी है।

दोस्ती का फायदा उठाकर मोहन ने राहुल को शराब पीने के बहाने बुलाया और हड़िया में मादक पदार्थ मिलाकर दोस्त राहुल को पिला दिया।उसके बाद मौका पाकर मोहन ने अपने दोस्त की टांगी से कटाकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है।इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!