कन्नौजिया एनकाउंटर मामला:जमशेदपुर में ढेर हुआ यूपी का कुख्यात अपराधी,मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम पहुंची जमशेदपुर…
जमशेदपुर।झारखण्ड के लौहनगरी जमशेदपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात शूटर का पुलिस ने एनकाउंटर किया है।इसके बाद राँची से फॉरेंसिक की टीम पहुंची और जांच में जुट गयी है। इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि अनुज के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसको यूपी भेजा जाएगा।जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रह रहे यूपी के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पहुंची।जहां से टीम ने सैंपल जमा किये साथ ही मौका-ए-वारदात का बारीकी से मुआयना किया और जांच में जुट गई है।
इस दौरान जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी, यूपी STF और झारखण्ड ATS की टीम मौजूद रही।उनके साथ में ATS डीएसपी प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर हुई गोलीबारी के दौरान जगह-जगह पाए गए गोली का खोखा और मृतक के कमरे की जांच की है।अनुज के कमरे में दो मोबाइल फोन, डोंगल और अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर के अलावा झारखण्ड के कई अपराधियों से शूटर अनुज कनौजिया का संपर्क था।गोविंदपुर अमलतास सिटी में अनुज अकेला रह रहा था।इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अनुज जिसके घर में रह रहा था उनके साथ भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा पोस्टमार्टम के बाद अनुज शव को कागजी कार्रवाई करने के बाद यूपी भेजा जाएगा।