गढ़वा में दिख रहा लॉक डाउन का असर, बाबा बंशीधर की नगरी मे वीरान पड़ी नगर उंटारी रेलवे स्टेशन
अमित कुमार, श्री वंशीधरनगर। दुनिया के कई देशों में जानलेवा साबित हो चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए विभिन्न विभागों में कार्य और कुछ सेवाएं बंद कर दी गई है। कोरोना वायरस ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की हम बात करें तो आवागमन पूरी तरह से बंद है कोई भी ट्रेन ना तो आ रही है और ना ही जा रही है रेलवे कर्मियों को भी छुट्टी दे दी गई है।
रेलवे मंत्रालय द्वारा निर्देश प्राप्त है कि जिन्हें आवश्यकता हो उन्हें ही कार्यालय आना है अन्यथा और अपने परिवार के साथ घर में रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसके बाद स्टेशन मास्टर यातायात निरीक्षक को छोड़कर सभी कर्मचारियों तो छुट्टी कर दी गई है विशेष परिस्थिति में उन्हें बुलाने के लिए मोबाइल फोन चालू रखने का निर्देश दिया गया है।