चालक को झपकी आई और कार पेड़ से जा टकराया,दो बच्चे सहित तीन की मौत,आधा दर्जन घायल,सभी मुंडन कराने आरा से देवघर आ रहे थे….

देवघर।बिहार के जमुई जिले के चकाई क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के बसबुटिया गांव के समीप अहले सुबह करीब चार बजे बिहार के आरा से बच्चों का मुंडन कराने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकरा गई। इसमें 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।बताया जा रहा है कि चालक को नींद लगने की वजह से उक्त घटना घटी। मृतक की पहचान आरा जिले के शहर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नागेंद्र राम के 5 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार, 5 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी व नागेंद्र की सास के रूप में हुई है।सास की उम्र 55 वर्ष थी।मृतक महिला दुर्घटना के शिकार हुए बच्चों की नानी थी।

घायलों में मृतक बच्चों की मां नेहा कुमारी, पिता नागेंद्र कुमार, कार चालक बिहार के ही रोहतास जिले के कछौन थाना क्षेत्र के कैथीकछौन गांव निवासी रोहित कुमार, नागेंद्र की बहन चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी मीना देवी पति बजरंगी राम, नागेंद्र का साला आनंद कुमार पिता छोटू राम एवं नेहा की नानी रोहतास जिले के कछौन थाना क्षेत्र के कैथीकछौन गांव निवासी बाबुनी देवी पति रामप्रवेश राम शामिल हैं।

इधर नागेंद्र सहित नेहा, बाबुनी व रोहित का इलाज देवघर के सदर अस्पताल में चल रहा है।वहीं घायल आनंद व मीना देवी का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है।इधर, देवघर सदर अस्पताल के आईसीयू में मृतक बच्चों की मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

चकाई के पास दो घंटे आराम करने के बाद देवघर के लिए चले थे

इस संबंध में घायल नागेंद्र ने बताया कि बच्चों का मुंडन कराने के लिए आरा से देवघर आ रहे थे। रात को चकाई के आगे एक लाइन होटल में करीब दो घंटे तक आराम करने के बाद अहले सुबह देवघर के लिए चले ही थे कि चालक को नींद आ गई और कार अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से टकरा गई।घटना सुबह 4 बजे की है।

लाइन होटल वालों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

घटना के बाद लाइन होटल वालों व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को जमुई सदर अस्पताल व देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

इस सम्बंध में चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि “तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी. जिसमें दो बच्चे सहित तीन की मौत होने की जानकारी मिली है, जबकि पांच लोग घायल भी हुए है।।”

error: Content is protected !!