Jharkhand:ट्रक और हाइवा में टक्कर,हाइवा चालक की मौत और दो घायल हुए।

कोडरमा:जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के समीप ट्रक और हाइवा के बीच आमने-सामने की टक्कर में चालक की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। इस भीषण सड़क दुर्घटना में चालक रोशन यादव (30), उड़नपुर नवादा बिहार के रहने वाले की मौत हो गई। मनीष कुमार, और सोनू कुमार, दोनों दक्षिणी चक, पटना निवासी घायल हो गए। हाइवा बिहार से कोडरमा आ रहा था, जबकि ट्रक बिहार की ओर जा रहा था। घटना का कारण घाटी की जर्जर सड़क बताई जा रही है। आमने-सामने की टक्कर में हाइवा चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कोडरमा पुलिस ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकलवाया। कोडरमा थाना प्रभारी इस दौरान कोडरमा घाटी में उपस्थित होकर शव को निकलवाए व साथ ही सड़क जाम की स्थिति नहीं होने दी। बहरहाल उक्त शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों घायल इलाजरत हैं।

error: Content is protected !!