बोकारो मुठभेड़ में शामिल जवानों को डीजीपी ने किया सम्मानित,कहा-नक्सली सरेंडर करें वरना मरने को तैयार रहें…

 

बोकारो। बोकारो जिले के लुगु पहाड़ में सोमवार (21 अप्रैल) को हुए मुठभेड़ में शामिल जवानों को आज झारखण्ड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सम्मानित किया। ललपनिया गेस्ट हाउस में कई वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल के जवानों को किया सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस मौके पर डीजीपी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, “सरेंडर करें, वरना ऐसी ही कार्रवाई में मरने को तैयार रहें।”

 

बता दें जिले के ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ में सोमवार को नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन डाकाबेड़ा’ चलाया गया।जिला पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को ढेर किया गया। इस मुठभेड़ में माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य और 1 करोड़ का इनामी नक्सल प्रयाग मांझी उर्फ विवेक भी मारा गया।घटनास्थल से ढेरों हथियार, एक एके-47 रायफल, तीन इंसास रायफल समेत कई सामान बरामद किये गये। इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ।

इस दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि 25 वर्षों के झारखण्ड के सेवा के दौरान आज तक इतनी बड़ी कामयाबी कभी नहीं मिली थी।इन जवानों ने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। हमने सांप के सिर को ही काट कर खत्म कर दिया है। अब बोकारो और गिरिडीह इलाके में नक्सली दिशा विहीन हो गए हैं। इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को अब चाईबासा के सारंडा में नक्सलियों को खत्म करने के लिए भेजा जा रहा है। बरसात से पहले झारखण्ड को नक्सली मुक्त करने का हमारा संकल्प जल्द पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि हम हाथ जोड़कर नक्सलियों को कह रहे हैं कि वह जल्द से जल्द अपना रास्ता बदल लें नहीं तो इस झारखण्ड की मिट्टी में उनके अस्थि मिला दिये जायेंगे।

error: Content is protected !!