छठे दिन डैम में तैरता मिला शव, सोमवार को नहाने के दौरान डूब गया था

 

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में स्थित खंभरा डैम में डूबे तुलेश्वर सिंह का शव छठे दिन बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि बीते सोमवार को तीन बजे खंभरा गांव के 55 वर्षीय तुलेश्वर सिंह डैम में नहाने के क्रम में डूब गये। इस दौरान जब कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी तो हो हल्ला किया गया।मंगलवार की शाम एनडीआरएफ की टीम ने डूबे व्यक्ति की खोज शुरू दी थी। जो कि बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी जारी रहा। लेकिन शव कहीं बरामद नहीं हो सका।

शनिवार दोपहर 12 बजे डूबे हुए तुलेश्वर सिंह का शव पानी तैरता दिखा।जिस पर खंभरा गांव के ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे आपसी सहयोग से बाहर निकाला गया।इधर, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम ने ढूंढने का पूरा प्रयास किया लेकिन मिला नहीं। लेकिन आज उनका शव पानी में स्वत: ऊपर आ गया और उसे डैम से निकाला गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी खंभरा डैम के पास पहुंचे।शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गयी है।