शादी समारोह से लौटी युवती का शव पेड़ से लटका मिला,हत्या की आशंका…..

जमशेदपुर।जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कालियाडीह गौशाला के पास बुधवार की शाम पेड़ में फांसी से लटकता हुआ युवती का शव मिला। युवती की पहचान मतलाडीह निवासी लखी मार्डी (19) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है। जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।युवती के मौसा नर्सिंग हेंब्रम ने बताया कि लखी के माता-पिता का निधन काफी पहले हो चुका है। मतलाडीह में वह अपने नाना-नानी के साथ रहती थी। वह एक शादी समारोह में शामिल होने धालभूमगढ़ गई थी। 13 जून की दोपहर वह वापस लौटी। फिर शाम पांच बजे से वह लापता थी। उन्हें आशंका है कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।

बताया कि लखी के दो और भाई है,जो उसके सौतेली माँ से है। दोनों भाई अलग रहते हैं। लखी मार्डी कक्षा 9वीं की छात्रा थी। मृतका के मौसा नर्सिंग हेंब्रम ने बताया कि लखी अपना मोबाइल भी घर पर छोड़कर गई थी। मोबाइल की जब जांच की गई तो उसका एक युवक के साथ एक तसवीर मिली। तसवीर 13 जून की है।

error: Content is protected !!