Ranchi:बस पर अपराधियों ने की फायरिंग,बाल-बाल बचा खलासी,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची से गिरिडीह तक चलने वाली पम्मी बस पर अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात फायरिंग की।यह मामला सदर थाना क्षेत्र के डॉन बॉस्को गली के पास अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस फायरिंग में बस का खलासी बाल-बाल बच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस गोलीबारी की छानबीन जुटी हुई है।घटना के सम्बंध में पम्मी बस के खलासी विराज पांडे ने बताया कि वह हर दिन की तरह वह कांटा टोली बस स्टैंड में पैसेंजर को उतार कर, वापस डॉन बॉस्को वाली गली में अपनी बस को लगाने के लिए लौट रहा था।इसी दौरान स्कूल वाली गली के पास हथियारबंद एक युवक ने बस को निशाना बनाते हुए एक फायरिंग की, वहीं दूसरी फायरिंग उसने हवा में की। दो गोली चलाने के बाद गोली चलाने वाला अपराधी मौके से फरार हो गया।गोलीबारी की सूचना आनन-फानन में सदर पुलिस को दी गई।जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस की जांच की।इस दौरान यह पाया गया कि एक गोली बस में ही फंसी हुई है।जबकि दूसरा खोखा बस के पास से बरामद किया गया है।सदर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है ताकि गोली चलाने वाले अपराधी का सुराग हासिल हो सके।पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं गोलीबारी की वजह से इलाके में दहशत है।

error: Content is protected !!