राँची सिविल कोर्ट परिसर में अचानक धू-धूकर जल उठी कार, सामने देखता रह गया कार मालिक….

 

राँची।राजधानी राँची के सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार की देर शाम एक कार में अचानक आग लग गई।कार में आग इतनी तेज गति से लगी कि किसी को कुछ करने का मौका ही नहीं लगा और देखते ही देखते पूरी कर जलकर स्वाहा हो गई।राँची के सिविल कोर्ट स्थित परिसर में अधिवक्ता प्रवीण कुमार प्रजापति की कार आग लगने की वजह से पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई। अधिवक्ता प्रवीण कुमार प्रजापति अपनी कार को सिविल कोर्ट के पार्किंग में लगाकर कोर्ट का कुछ काम निपटा रहे थे।इसी बीच कुछ लोगों ने सूचना दी कि उनकी कार में आग लग गई है। जब तक लोग दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे कार पूरी तरह से आपके चपेट में आ गई थी।किसी को आग पर काबू पाने का मौका ही नहीं मिला।

मामले की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिया गया।दमकलगाड़ी मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुकी थी।अधिवक्ता प्रवीण कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टि ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

मौके पर पहुंचे दमकल के एक गाड़ी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में लगे आग पर काबू पा लिया। गनीमत थी कि जिस समय अधिवक्ता के कार में आग लगी उसे दौरान पार्किंग में अन्य वाहन खड़े नहीं थे।शाम हो जाने की वजह से अधिकांश वाहन पार्किंग से हटा लिए गए थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

error: Content is protected !!