मुहल्ले के एक घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा,पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक समेत दो महिला को किया गिरफ्तार

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा शहर के सर्खेलडीह मुहल्ले के एक निजी घर में देह व्यापार का धंधा करने के मामले में एक व्यक्ति समेत दो महिला को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि करमाटांड़ रोड स्थित सर्खेलडीह के एक आवासीय घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।उक्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया, इसमें थाना प्रभारी के अलावा एसआई अलखनाथ चौबे, एसआइ सुनील कुमार सिंह, महिला हवलदार रानी हेंब्रम, महिला चौकीदार कल्पना राय को शामिल करते हुए सर्खेलडीह में छापेमारी की गयी।टीम जब सर्खेलडीह के एक निजी आवास में छापेमारी की तो उसके घर के अंदर कमरे में एक महिला एवं एक व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया, जो स्वीकार किया कि उस घर में वर्षों से कमीशन के आधार पर जगह उपलब्ध कराया जाता था।लड़का-लड़कियों को बुला कर देह व्यापार किया जाता है। इस दौरान पुलिस ने घर में मिले लड़का-लड़की व घर के महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति करमाटांड़ के तैयब अंसारी है।

error: Content is protected !!