राजधानी राँची के बड़े स्कूल के छात्र का शव तालाब से बरामद, गुरुवार शाम से था लापता…

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चडरी तालाब से सरला बिरला स्कूल के छात्र का शव बरामद किया गया है।छात्र की पहचान राँची के इरगु टोली के रहने वाले रौनक के रूप में हुई है रौनक गुरुवार की शाम से लापता था।शुक्रवार की सुबह राँची के चडरी तालाब से एक छात्र का शव बरामद किया गया। छात्र की पहचान सरला बिरला स्कूल के छात्र रौनक के रूप में हुई है।शुक्रवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों को राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब में शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने अपने ही प्रयास से शव को तालाब से बाहर निकाला,जिसके बाद यह जानकारी मिली कि जिस छात्र का शव बरामद किया गया है। वह राँची के नामी स्कूल सरला बिरला का छात्र है।छात्र की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि रौनक के पिता गुरुवार की शाम उसकी तस्वीर लेकर थाने में आए थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया। सिर्फ रौनक की तस्वीर देकर थाने से लौट गए।जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार छात्र राँची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।

error: Content is protected !!