बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत,होमगार्ड जवान की राँची एयरपोर्ट पर थी तैनाती…
राँची।जिले के इटकी स्टेशन रोड जामूनपतरा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम के सात बजे की है। मृतक 24 वर्षीय जॉन एक्का मांडर के टांगरबसली गांव का निवासी था। वह राँची एयरपोर्ट पर होमगार्ड पद पर पदस्थापित था। दुर्घटना इतनी तेज थी कि होमगार्ड की बाइक के दो टुकड़े हो गए और हेलमेट चूर-चूर गया। सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर घायल को रिम्स भेजा, परंतु रास्ते में ही जॉन ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है जॉन एक्का ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।शव का आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।